नोएडा में एक बार फिर दबंगई का वीडियो सामने आया है।
#gbntoday #Noida #BreakingNews #NoidaCrime #Sector58 #Sector62
नोएडा में एक बार फिर दबंगई का वीडियो सामने आया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 नवादा गांव में एक युवक के साथ आधा दर्जन युवकों ने मिलकर जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि यह घटना आपसी विवाद के चलते हुई, जिसमें दबंगों ने युवक को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें युवक को भगा-भगा कर मारते हुए दबंग साफ नजर आ रहे हैं। मारपीट में युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और नाक की हड्डी भी टूट गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच में जुट गई है।