तिजारा: फुलावास गांव में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Tijara, Alwar | Jul 18, 2025 शुक्रवार को सायं 4 बजे सरपंच ईसा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर खैरतल तिजारा किशोर कुमार ने फुलावास गांव में डंपिंग यार्ड के लिए 82 बीघा प्रस्तावित की है। ग्रामीणों विरोध जताते हुए रोकने की मांग को लेकर तिजारा उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा को सोपा ज्ञापन। इस मौके पर मंगत सरपंच, उस्मान, जाकिर ,सहित मौजूद रहे।