नगरोटा सीनियर सिटीजन फोर्म नगरोटा के पदाधिकारी 3 बजे वीरवार को BMO डॉ रूबी भारद्वाज से मांग कि की वरिष्ठ नागरिक को अस्पताल में पर्ची बनाने,डाक्टर को दिखाने,एक्स-रे इत्यादि के टैस्टो को करवाने हेतु वृद्ध लोगों को लम्बी लम्बी लाइननों मे खड़ा होना पड़ता है एवं इनके लिए अलग से लाइन का व्यवस्था हो। डॉ रूबी भारद्वाज ने इनकी मांगो को तत्काल लागू करने का आश्वासन दिया।