पालकोट: पालकोट प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड प्रशासन ने दिए कई निर्देश
Palkot, Gumla | Nov 19, 2025 पालकोट प्रखंड क्षेत्र में एसडीओ के किया निरीक्षण दिए गए निर्देश। गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड क्षेत्र का मंगलवार को दौरा करते हुए बताया कि संबंधित विभाग और दुकानदारों पर योजना पर तरीके से से वसूल करना है वही स्थान बताएं कि सर दुर्घटना में व्यक्ति जख्मी हो गया था जिसकी मौत हो गई पलकों क्षेत्र में भी विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के क्रम देख।