केजरीवाल ने हरियाणा में कहा पूरी दुनिया में सिर्फ अरविंद केजरीवाल को ही यह वरदान प्राप्त है।
Rewari, Rewari | Sep 29, 2024 अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान रेवाड़ी में कहां की मेरा गुनाह सिर्फ इतना ही है कि उसने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली दी, अच्छे स्कूल दिए और दिल्ली के बच्चों की शिक्षा अच्छी कर दी। आपको भी हम फ्री बिजली देंगे और आपके बच्चों की भी शिक्षा में सुधार लायेंगे। क्योंकि हमें भगवान का वरदान है, सिर्फ पूरी दुनिया में केजरीवाल को ही यह वरदान प्राप्त है। #arvindkejriwal #rewari #bharatplus #Haryanaelection #Aamaadamiparty #BJP #kejriwalspeech #bignews #india #indianpolitics #vidhansabhaelections #pmnarendramodi