रिखणीखाल: धुमाकोट रिखणीखाल मोटर मार्ग पर गिरे भारी पत्थरों को जनसहयोग से हटाकर पुलिस ने यातायात के लिए खोला मार्ग
जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते धुमाकोट- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर मंगलवार दोपहर 12 बजे बड़े-बड़े पत्थर गिर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया था। स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए पत्थरों को हटाकर मार्ग को यातायात के लिए सुचारु रूप से खोल दिया।