खाचरौद: खाचरोद में पुलिस का होटल, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान
खाचरोद के इनफिनेट रेस्टोरेंट में नकली आर्मी मेन युवती को लाया था। युवती को प्रेम जाल में फंसाअर किया था यहां गलत काम। रेस्टोरेंट संचालक पुलिस गिरफ्त से दुर। जांच में बीना अनुमति का मकान रेस्टोरेंट जीसमे अवैध काम हुआ। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर स्वयं को राजपूत समाज का ओर आर्मी मैन बताया। खाचरोद पुलिस ने आरोपी रवी दमामी को गिरफ्तार किया। संचालक अभी भी फरार ।