कुमारडुंगी: कुमारडुंगी में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 65 युवक-युवतियों को विधायक ने नियुक्ति पत्र सौंपे
कुमारडुंगी। मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे कुमारडुंगी में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 65 युवक युवतिओं को विधायक निरल पूर्ति के हाथों नियुक्ति पत्र मिला। इस योजना के तहत कुल 240 लड़के लड़कियों ने कंप्यूटर एवं सिलाई कराई का 4 महीना का प्रशिक्षण लिया था इसके बाद आज 65 लोगों को विभिन्न कंपनियों से ऑफर लेटर मिला है।