बेड़ो प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव शनिका नाग के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर करांजी डैम के समीप पिकनिक सह भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर प्रखंड परिवार की ओर से हुआ। वक्ताओं ने उनके ईमानदार, धैर्यवान और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकाल की सराहना की। अंत में शॉल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।