छपारा: छपारा के युवक की हत्या का नरसिंहपुर मंगवानी पुलिस ने किया खुलासा
Chhapara, Seoni | Oct 28, 2025 छपारा के युवक की हत्या का नरसिंहपुर मंगवानी पुलिस ने किया खुलासा. मृतक की साली और सुपारी किलर गिरफ्तार. आज दिन मंगलवार 28 अक्टूबर को छपारा के युवक की हत्या का खुलासा नरसिंहपुर मंगवानी पुलिस ने शाम 5:00 बजे कर दिया है और इस मामले में मृतक सर्जन साहू के रिश्ते में लगने वाली साली और सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.