छपारा: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर छपारा कला गांव के पास बेलगाम कार ने बाइक को टक्कर मारी, महिला और युवक घायल
Chhapara, Seoni | Oct 25, 2025 बेलगाम कार ने बाइक को मारी चक्कर. महिला और युवा घायल छपारा: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की छपारा कला गांव के पास एक तेज रफ्तार कारने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें घटना स्थल से छपारा पुलिस की मदद से छपारा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था.