छपारा: लकवाह सालीवाडा गांव में कुएं में डूबने से दिव्यांग युवक की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
Chhapara, Seoni | Oct 25, 2025 लकवाह सालीवाडा गांव में कुएं में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत. जांच में जुटी पुलिस. आज दिन रविवार 25 अक्टूबर को छपारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लकवाह सालीवाडा गांव का दिव्यांग युवक भगतराम सारठिया रात को सौछ करने गया हुआ था. जो वापस घर नहीं लौटा लोगों ने घर के पास मौजूद कुएं में देखे तो वहां उसका शव पाया गया.