छपारा: खटकर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक फिसली, 2 महिलाएं और 1 युवक घायल
Chhapara, Seoni | Oct 26, 2025 खटकर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसली बाइक में सवार दो महिला और युवक घायल. आज दिन रविवार 26 अक्टूबर को शाम करीब 6:30 में खटकर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.बाइक में एक युवक और दो महिलाएं सवार थी इस हादसे के बाद बाइक में सवार दो महिलाओं और एक युवक को गंभीर चोट आई हैं.