बालाघाट: लखेरा मोहल्ला वार्ड 10 में तबेला बना परेशानी, महिलाओं ने हटाने की मांग की, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
वार्ड 10 लखेरा मोहल्ला निवासी महिलाएं बीते लंबे समय से तबेला से फैल रही दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं। महिलाओं ने प्रशासन से तबेला हटाने की मांग करते हुए सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बच्चों के साथ नगर पालिका में धरना प्रदर्शन करेंगी। महिलाओं का आरोप है कि संचालित तबेला से वार्ड में गंदगी फैल रही है।