कुमारडुंगी: लखीमपोसी गांव में नशा मुक्त व अन्य मुद्दों पर ग्रामीण मुण्डा की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग हुई बैठक
सोमवार को कुमारडुँगी प्रखण्ड के लखीमपोसी गाँव में ग्रामीण मुण्डा बलभद्र बेहरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से उपमुखिया रमेश बेहरा उपस्थित थे । बैठक में शिक्षा,नशा मुक्त,स्वास्थय, एंव शांति के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई । ग्रामीणों ने कहा कि लोग नशा कर गाली गलौज,अभद्र भाषा का प्रयोग कर लड़ाई झगड़ा करते हैं ।