झज्जर जिले के गांव दादरी टॉय के पास भट्ठा मजदूरों से भरी बस पलट गई बस राजस्थान जा रही थी भट्टे पर मजदूरों को छोड़ने के लिए अचानक गांव दादरी टॉय के पास बस पलट गई जिसके चलते 8 से 10 घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया फिलहाल घायलों का इलाज झज्जर नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है।