कोरबा: कटआउट प्रकरण में निगम की सख्त कार्रवाई, तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया, पशु ट्राली में मुख्यमंत्री के कटआउट्स का परिवहन
राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों के कटआउट को कचरा वाहन (काऊकेचर) में ले जाने के मामले ने नगर निगम प्रशासन को हिला कर रख दिया है। घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दो उप अभियंता — अश्वनी दास और अभय मिंज — सहित स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आयुक्त पाण्डेय ने कहा कि