प्रदेश में बढ़ती एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर रेंज आईजी के निर्देश पर पुलिस पोमावा पुलिया के पास नाकाबंदी कर कर रही चेकिंग,सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा ने बुधवार रात 8:बजे जानकारी देते हुए बताया कि रेंज आईजी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर रात 7:से 11:तक गाड़ियों की चेकिंग की जारी है वही शराब के नशे में अगर कोई पाया जाता है तो 185 के तहत कार्रवाई की जा रही है।