सोंडवा: सोंडवा मप्र जन अभियान के द्वारा मोराजी में स्थानीय भीली भाषा में मतदान जागरूकता का अभियान चलाया
मप्र जन अभियान परिषद विस सोंडवा के सेक्टर उमराली अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछोली मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नवांकूर संस्था मौराजी के द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत स्थानीय भीली भाषा में मी तो वोट ना खने जाइरियो तू चाले की वोट ना खा ने वोट नाखी ने वरलू सरकार बनावानी छे, इस दौरान ग्रामीण को अपने मतदान केंद्र पर शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाई।