सोंडवा: सोंडवा सामान्य प्रेक्षक संपत एवं कलेक्टर बेडेकर ने झंडाना मतदान केन्द्रों पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से चर्चा की
अलीराजपुर सामान्य प्रेक्षक वी संपत एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर ने झंडाना के मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक एवं कलेक्टर नदी मार्ग से होते हुए झंडाना पहुंच कर मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीणों से चर्चा की । साथ ही वहां आयोजित स्वीप गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।