सोंडवा: सोंडवा अंतरप्रांतीय सीमा छकतला व बखतगढ़ में चेक पोस्ट का एसडीएम ने किया निरीक्षण
एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तपीस पांडे ने कलेक्टर के निर्देशानुसार छकतला व बखतगढ़ स्थित अंतरप्रांतीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।एसएसटी नाकों पर हर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है। CCTV कैमरों द्वारा सतत निगरानी के लिए वीडियो वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। नाके पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तैदी के जांच करने के निर्देशदिए।