बिलाईगढ़ - चिकनीपाली शा. राशन दुकान में दो माह से नहीं दिया गया चावल
1 नवंबर 2025 दिन शनिवार को12:00 बजे बिलाईगढ़ चिकनीपली क्षेत्र के शासकीय राशन दुकान से ग्रामीणों को पिछले दो माह से चावल नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर माह का चावल अब तक वितरण नहीं किया गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।