नोएडा: सेक्टर 126 में अवैध खनन का आरोप, जांच में पहुँचे अफसरों से ग्रामीण असंतुष्ट #Noida #BreakingNews #अवैधखनन
📍नोएडा ब्रेकिंग: सेक्टर 126 स्थित रायपुर खादर में अवैध खनन की वीडियो वायरल होने के बाद जाँच के लिए पहुँचे SDM दादरी और खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने मीडिया से दूरी बनाई। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। DM को की गई शिकायत के बाद अधिकारियों की टीम तो पहुँची, लेकिन ग्रामीणों को संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण असंतुष्ट नजर आए और कार्रवाई की माँग दोहराई। #gbntoday #Noida #BreakingNews #अवैधखनन #RaipurKhadar #SDMDadri #MiningNews