सरस्वती नगर: झगटान शुराचली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया विशू मेला, लोगों ने देवता दशमोलिया महाराज का लिया आशीर्वाद
जिले के ऊपरी क्षेत्रों में विशू मेले को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।इस विशू मेल को हर साल की तरह इस वर्ष भी शनिवार को झगटान शुराचली में ग्रामीणों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।आप लोगों वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं की।इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा मेलें का भी आयोजन किया गया व साथ साथ में देवता साहेब दशमोलिया महाराज का भी लोगों ने लिया आशीर्वाद