हाटकोटी में जहां बड़ी संख्या में लोग अपने कार्य करवाने और देवी मां के दर्शन कर पहुंच रहें हैं। वहीं दर्शन करने के बाद लोग भंडारे का भी आनंद उठा रहें हैं। ऐसे में आज शुक्रवार को टैक्सी युनियन हाटकोटी द्वारा चौथे नवरात्रें के अवसर पर काटकोटी मंदिर में भंडारा दिया गया। जिसके लिए पहले से ही उनके द्वारा मंदिर कमेटी से भंडारे की बुकिंग कर दी गई थी