रजौन: चिलकावर असोता पंचायत सरकार भवन से समरसेबल की चोरी
Rajaun, Banka | May 12, 2024 रजौन: प्रखंड क्षेत्र के चिलकावर असोता पंचायत भवन से अज्ञात चोरों के द्वारा समरसेबल की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मालूम हो की समरसेबल की ऊपरी हिस्से को सीमेंट छड़ी के द्वारा मजबूती से बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद भी चोरों ने इसे तोड़कर सबमर्सिबल लेकर भागने में कामयाब रहा. इस चोरी घटना को लेकर पंचायत के मुखिया मोनिका कुमारी ने रजौन थानाध्यक्ष..