रामपुर: रामपुर की युवती की मुरादाबाद में सड़क हादसे के दौरान हुई मौत, TMU की छात्रा थी, शव लेने परिजन मुरादाबाद रवाना
Rampur, Rampur | Nov 9, 2025 रामपुर की युवती की मुरादाबाद में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने युवती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।युवती थाना टांडा क्षेत्र की रहने वाली थी। मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली मृतक के परिजन रामपुर से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। घटना रविवार की दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक TMU की छात्रा थी।