घाघरा: कुहिपाट डीपाटोली में 10वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
Ghaghra, Gumla | Nov 27, 2025 घाघरा के कुहीपाट डीपाटोली निवासी 10 वीं कक्षा का छात्र राजकुमार उरांव ने अपने घर के कंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक राजकुमार बिशुनपुर थाना के सखुवापानी स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ता था और वह अपने घर हाल में ही आया था।घटना के समय घर के सभी परिजन धान काटने खेत गए थे।धनकटनी के उपरांत जब घरवाले घर लौटे तो देखा कि राजकुमार घर के कंडी के सहारे लटका है