सहसवान कोतवाली क्षेत्र की एक महिला नें आईजी बरेली को दिए प्रार्थना पत्र बताया उनका पति नाजिम पुत्र रज्जाक निवासी नसरुल्लागंज सहसवान थाना जरीफनगर क्षेत्र के उस्मानपुर में चौराहे पर नाई की दुकान चलाता हैं। और नशे की पुड़ियाँ बेचता हैं, आरोप हैं की प्रार्थिनी के मना करने पर उसके साथ मारपीट करता हैं। आरोप उसके पति के उसकी सलहज सें अवैध संबंध है।