सेमारी: सराडा - सेमारी रोड पर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दोरान हुई मौत
Semri, Udaipur | Apr 20, 2024 सराडा - सेमारी रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे पैदल चलते हुए सराडा निवासी कन्हैयालाल पुत्र गोविंदराम पटेल को एक मोटरसाईकिल चालक के द्वारा टक्कर मार दी।जिस पर परिजन सराडा सीएचसी ले गये।जहाँ गंभीर घायल होने से उदयपुर रेफर कर दिया।एमबी चिकित्सालय में ईलाज के दोरान जाँच कर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।आज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।