उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते दो डंपर को जब्त किया है! इस मामले को लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है! पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन परिवहन के धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई! जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुराबड थाना अधिकारी चैल सिंह के नेतृत्व में बंबोरा चौकी प्रभारी देवीलाल गुर्जर मय टीम ने कार्रवाई की!