कृष्णा नगर में बच्चों के विवाद में बी बचाव करने गई महिला पर जानलेवा हमला हो गया है जिस महिला घायल है और जिला अस्पताल में इलाज रहता है घायल महिला कृष्णा नगर निवासी किरण बाल्मिक बताई जा रही है घायल महिला ने बताया और उसके बच्चे और उनके बच्चों के बीच विवाद हो रहा था इस पर वह भी बचाव करने गई तो पड़ोसी बच्चों के परिजन प्रकाश और आजाद ने मिलकर मार पीट कर दी है।