राजस्थान के झुंझुनू जिले #rajasthan #viralvideo #statehighway #Flood #LatestUpdates #ABPNews #India
Bharno, Gumla | Jul 9, 2025 राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अब इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या प्रकृति का कहर, कि बारिश के मौसम में उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित स्टेट हाईवे बह गया. यह घटना उदयपुरवाटी जिले के बाघुली क्षेत्र की है.