मंदसौर: पशुपतिनाथ: शिवना नदी में मगरमच्छ दिखने से लोगों में डर, वन विभाग से पकड़ने की मांग, वीडियो जारी
मंदसौर पशुपतिनाथ की शिवना नदी में फिर मगरमच्छ दिखा 5 से 6 मगरमच्छ होने के कारण लोगों में डर का माहौल है कई बार वन विभाग की टीम को मगरमच्छ पकड़ने को लेकर शिकायत की पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया,और अब पशुपतिनाथ का मेला भी शुरू होने वाला है और व्यापारी एवं उनके बच्चे भी शिवना नदी में स्थान करते हैं कई बार कुत्ते व अन्य जानवरों का शिकार मगरमच्छ कर चुके हैं,