कन्नौज: जिले की तीन अलग-अलग जगहों पर डेंगू के चार मामले आए सामने, जिला अस्पताल में मरीजों का चल रहा उपचार
कन्नौज जिले के तीन अलग-अलग जगह पर डेंगू के मामले सामने आए डेंगू के मरीज का कन्नौज के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है,जहां जानकारी के अनुसार बताया गया कि कन्नौज के सराय मीरा निवासी 14 वर्षीय प्रप्ति कटियार व 10 वर्षीय श्लोक कटियार और आम पुरवा गांव निवासी 38 वर्षीय सत्येंद्र यादव,शैला पुर मुरैया निवासी 9 वर्षीय अनूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।