घाटोल: घाटोल क्षेत्र सहित टिंबागामड़ी और मोरडी क्षेत्र कोहरे की धुंध में डूबा
बुधवार सुबह अचानक मौसम मे हुवे बदलाव के चलते सुबह सुबह घाटोल क्षेत्र सहित के बांसवाड़ा उदयपुर मुख्य मार्ग के टिंबागामड़ी बस स्टेशन और डेनिम कॉलोनी और मोरडी क्षेत्र मे सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोर की धुंध के कारण ठंड का भी खासा असर दिखा।