नमहोल: नमहोल के पास नाली में घुसा मल्टीएक्सल ट्रक, हुआ नुकसान
नमहोल के पास अगले मोड पर मल्टीएक्सल ट्रक नाली में जा घुसा जिसमें ट्रक का काफी नुकसान हो गया है। बताया जा रहा हैं कि यह ट्रक कीरतपुर की ओर जा रहा था। नामहोल के पास जब पहुंचा तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ट्रक नाली में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक का काफी नुकसान हो गया है।