नमहोल: दुबई प्रतिनिधिमंडल ने एचपी शिवा परियोजना के फलों और कट फ्लावर के निर्यात में दिखाई गहरी रुचि
दुबई प्रतिनिधिमंडल ने एचपी शिवा परियोजना के फलों एवं कट फ्लावर के निर्यात में दिखाई गहरी रुचि।हिमाचल प्रदेश की महत्वाकांक्षी उपोष्णकटिबंधीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्यवर्धन परियोजना (एचपी शिवा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित कर रही है