चिड़गांव: छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा, हरवेस्टिंग से पहले बागवान मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं
छौहारा बैली एप्पल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने आज सोमवार को 5:26 के आसपास जानकारी देते हुए कह।जहां बागवानों के सेब तुडान हो चुका है। वहां बागवान लोग हार्वेस्टिंग कर सकते हैं।वही हार्वेस्टिंग करने से पहले बागवान लोग मिट्टी की जांच अवश्य करवाएं। ताकि बागबान को आने वाले समय में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।