गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के तहत जिले में सोनोग्राफी सेंटर रजिस्टर्ड है जिनकी पर PCPNDTअनुभाग निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है और सोनोग्राफी मशीन के दुरुपयोग को रोकने के लिए नजर रखी जाती है। इसी के अंतर्गत श्रीमहावीरजी मेडलाइन माई अस्पताल स्थित सोनोग्राफी मशीन को संचालक के प्रार्थना पत्र पर उपयोग के अभाव में सीज किया।