थाना कैण्ट पुलिस ने चौफटका पुल पर हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में काली सफारी सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया
Sadar, Allahabad | Nov 1, 2025
प्रयागराज। थाना कैण्ट पुलिस ने चौफटका पुल पर 29 अक्तूबर को हुए सड़क हादसे में मृत युवक के मामले में एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त काली सफारी कार (DL 2CAT4369) बरामद कर ली है। लड़के ने घबरा कर टक्कर मारने की बात कबूली।