थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव वाजिदपुर मजरा भोयस का मामला हैं। मृतका विनीता के भाई सोनू पुत्र भुवनेश निवासी बन्नी ढकपुरा थाना बिल्सी नें थाना जरीफनगर पुलिस सें मुकददमा पंजीकृत कराया था। मृतका के भाई नें आरोप लगाया था दहेज़ में एक बोलेरो कार नहीं देने पर आरोपियों नें उनकी बहिन विनीता को मौत के घाट उतारा था।