##############@@@@@@@####
बारसा गांव में प्रधान कोटे से स्वीकृत 10 लाख रुपए की लागत से बना रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री काम में लेने पर, एवं घटिया सड़क निर्माण करने पर ग्राम वासियों ने विरोध जताते हुए आक्रोशित विरोध प्रदर्शन किया ,और प्रशासन के खिलाफ एवं ठेकेदार के खिलाफ मिली भगत का आरोप लगा नारे लगाए,।