गऊ सेवा दल की टीम ने सोमवार को शाम 6 बजे करीब एक डॉग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया, जिसके मुंह में डिब्बा फंसा हुआ था। टीम के सदस्यों ने डॉग को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया, इस दौरान वे हल्के घायल हो गए। गऊ सेवा दल के सदस्यों ने बताया कि घायल सदस्यों का उपचार करा लिया गया है और अब सभी स्वस्थ हैं। वहीं डॉग भी पूरे दिन की परेशानी के बाद अब पूरी तरह ठीक है।