बड़हरा: प्रखंड के कई गांवों की मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पशु चारा की की मांग#jansamasya
बड़हरा प्रखंड में गंगा नदी रौद रूप दिखाना शुरू कर दिया है गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे नेकनामटोला बखोरापुर फरहदा खवासपुर समेत तमाम गांव के मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है सोमवार शाम 5:00 बजे ग्रामीणों ने पशु चारा की मांग जिला प्रशासन से की गई है।