मेराल: मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव में ग्रामीणों ने एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा, फिर कराई शादी
मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गाँव वालो ने मंगलवार को प्रेमी और प्रेमिका की कराई शादी,एक बच्ची की माँ है प्रेमिका, दोनों को आपत्तिजनक इस्थिति मे पकड़े जाने के बाद गाँव वालो ने सार्वजनिक रूप से कराई शादी, फिर प्रेमी की खूब हुई पिटाई, गाँव वालो ने नहीं दी पुलिस को जानकारी, गाँव मे जमकर हुआ बवाल। मामला गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव का है। महिला मा