पिपरासी: बगहा मे दीपक यादव ने सांसद को बताया पोकाऊ बैल की औलाद,राजद के है प्रत्याशी
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी दीपक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कार्यकर्ताओं के बीच वर्तमान सांसद को पोकाऊ बैल का औलाद बताते नजर आ रहे है। वीडियो में लोगों से कह रहे कि हमारी लड़ाई ना भाजपा से है, ना एनडीए से है और ना ही पोकाऊ बैल की औलाद से है।