पिपरासी: विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा: चौमुखी विकास प्राथमिकता, भ्रष्टाचार पर होगी सख्त कार्रवाई
वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने सोमवार को दोपहर करीब एक बजे गंडक पार स्थित मधुबनी प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर जनता का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने फूलमाला, ढोल-नगाड़ों और गुलाल के साथ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके विजय जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता और दर्जनों वाहन शामिल रहे।