पिपरासी: बगहा में एक्शन में दिखे सांसद ,अभियंता को जमकर लगाई क्लास,जल्द से जल्द कार्य करने का दिया आदेश
बगहा में वाल्मीकीनगर सांसद सुनील कुमार एक्शन मोड़ में दिखाई दिए हैं ,उन्होंने फोन पर ही अभियंता को जमकर क्लास लगा दी , बता दे आपको की पिपरसी प्रखंड के मंझरिया पंचायत के अर्जुनाही नाला पर पुलिया का निर्माण किया गया हैं । लेकिन इसका डायवर्सन नही बनाया गया हैं । जिसके कारण आवागमन पूर्ण रूप बाधित हैं । ग्रामीणों के शिकायत पर सांसद मौके पर पहुंचे थे ।