झारखण्ड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुसाबनी में प्रेस वार्ता का अओजन किया,इस दौरान शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा की झारखण्ड सरकार राज के शोषित वंचित और आम लोगों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है और इनके उत्थान के लिए कई ओज्नाएं चला रही है ,इसी आधार पर पुरे सिक्षा मन्त्री स्वर्गीय रामदास सोरेन ने घाटशिला और मुसाबनी का सर्वांगीं विकाश का खाका खींचा